28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

कासगंज-पशु चराने गये अधेड चरगाह की गंगा में डूबकर मौत,

गंगा में पशुओ को नहलाते समय हुआ हादसा,

गोताखोरों ने कडी मशक्कत के बाद शव को निकाला,

सोरों कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव का पशुपालक

कासगंज- जनपद में गंगा में पशुओं के नहलाने गये एक अधेड चरगाह की गंगा में डूबकर मौत हो गई।पुलिस ने गोताखोरों की मदद के बाद शव को तलाश कर बाहर निकल वाया।बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक चारगाह सोरों कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव का रहने वाला 70 वर्षीय झंडू सिंह थे, जोकि रोजाना पशुओं को चराने के लिए गंगा के किनारे गये हुए थे।जैसे ही उन्होंने पशुओ को गंगा नहला रहे तभी, गंगा के बडते जलस्तर में फस कर लापता हो गये।साथी चरगाहों ने इस मामले की जानकारी झंडू सिंह के परिजनो को दी, मौके पर पहुंचे परिजनो और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे चरगाह के शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं अनहोनी घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बेटा विनोद कुमार ने शासन प्रशासन से मुख्यमंत्री किसान राहत कोष से मदद की गुहार लगाई, ताकि किसान के परिवार को राहत मिल सके।

वाइट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें