हाथों की मेहंदी फीकी होने से पहले विवाहिता की हत्ता
मायके पक्ष के लोग बोले ढाई लाख रूपये और एक सिफ्ट कार की मांग कर रहे थे युवकी के ससुरालीजन
तीन दिन पूर्व हुई थी युवती की शादी,
पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज
एंकर- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से एक नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी फीकी ही नहीं पड पाई थी कि तब तक दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या की कर शव फांसी पर लटका कर परिजन फरार हो गये। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गले में स्थेसोकोप डाले ये कुर्सी पर बैठे ये पैसे से निजी डांक्टर आकाश हैं, जोकि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाकाँलोनी गली नंबर पांच के रहने वाले हैं। बताया जा इन डाक्टर साहब आकाश की शादी तीन जुलाई को जनपद के सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र के बहरोजपुर छितैरा निवासी राजकुमार की 22 वर्षीय बेटी कविता के साथ हिन्दू रीतिरिवाज और सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी।वेटी ने कभी सौचा नहीं था कि वह शादी के मात्र तीन दिन बाद ही दहेज लोभियों की भेंट चढ जायेगी। कविता के हाथों की रची हुई मेहंदी भी अभी फीकी ही नहीं पड पाई थी कि तब तक दहेज लोभियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से फांसी पर लटका कर फरार हो गये।मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के पिता राजकुमार की माने तो उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी तीन जुलाई को की थी, चार जुलाई को विदा कर दिया। शादी में ढाई लाख रूपया नकद और दो लाख रूपये चैक द्वारा दिये थे, परंतु दामाद आकाश एक सिफ्ट कार और ढाई लाख रूपये की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई , तो उन्होंने वेटी हत्या कर दी।
वाइट-
इस संबंध एएसपी में आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि म।मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा।
वाइट- ।