28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

कासगंज हिंसा मामला: भाजपा सरकार पर जमकर बरसे तेजप्रताप यादव



​पटना। राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कासगंज दंगा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार ने हिन्दू युवाओ के मन में हिन्दूत्व का जहर घोलकर उन्हें दंगो करने का रोजगार दिया है।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि कासगंज दंगा क्यों और कैसे हुआ, इसको जानना ज़रूरी नही समझा गया। हिन्दू-मुस्लिम डिबेट शुरू कर दिया गया।

उन्‍होंने आगे कहा कि जब जब विपक्ष ने सरकार को गरीबी बेरोजगारी और भुखमरी पर घेरने की कोशिश की है तब तब हुकुमत ने इसका जवाब दंगों से दिया है। यह मैं नहीं कहता आंकड़े कहते हैं। भाजपा सरकार ने हिन्दू युवाओ के मन में हिन्दूत्व का जहर घोलकर उन्हें दंगो करने का रोजगार दिया है।

तेजप्रताप ने कहा कि बस दो चार अफवाहें उड़ा दो यहाँ जब चाहे दंगा करा दो। रोटी-वोटी लोग भूल जायेंगे बस मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा दो। खून का बदला खून कह कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। आंख फोड़ दी गई है। हालत गंभीर है। भारत बदल रहा है। सतर्क रहें।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ अन्य हिंदू संगठन की तिरंगा यात्रा पर हमले के बाद हिंसा की आग में जले कासगंज तीसरे दिन भी बवाल नहीं थमा है। इंटरनेट सेवा ठप करने के बाद  पुलिस ने अखबार की गाडिय़ों को भी जिले की सीमा पर ही रोक दिया। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 28 जनवरी रात दस बजे तक बंद कर दी गई हैं ताकि सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों को रोका जा सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें