28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

कासगंज हिंसा मामला: यूपी की योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव


लखनऊ: कासगंज के नगर कोतवाली क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों की बैठक बुला ली थी। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार इस मामले में पुलिस की बजाय अपने कार्यकर्त्ताओं पर भरोसा कर रही है। उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना बेहद दुखद है और इसमें दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कासगंज में योगी सरकार जल्द से जल्द अमन-चैन का माहौल बनाए। नहीं तो हालात और खराब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधी हुए है, जो ठीक नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से और ज्यादा खराब होती जा रही है। योगी राज में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश को हिंदू-मुस्लिम और जाति-संप्रदाय में बांटा जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें