कासगंज। गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में तीन दिन तक हिंसा के बाद भले ही धीरे-धीरे यहां जीवन पटरी पर लौट रहा है पर हिंसा के दौरान मारे गए चंदन के परिवार के लोग न्याय की अपेक्षा में हैं। हिंसा में मारे गए चंदन के पिता सुशील गुप्ता कासगंज में शांति चाहते है। उन्होंने जागरण से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा चला गया अब किसी और का बेटा नहीं जाना चाहिये। शहर के लोग चंदन को वास्तविक श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो शहर में शांति बनाये रखें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले धरने पर बैठे चंदन के परिवार वालों ने कहा था कि जब तक चंदन का हत्यारा पकड़ा नहीं जाता तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। हमें न्याय चाहिए। हमारे बेटे का क्या दोष था जो उसे गोली मारी गई। वह केवल 22 वर्ष का था।जब तक इस मामले के आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक हम धरना जारी रखेंगे।
तौकीर रजा का बड़ा ऐलान
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) प्रमुख और नबीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां ने आज बरेली में ऐलान कि वह 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। प्रदेश में घूमकर माहौल सुधारने और सांप्रदायिक एकता कायम करने की बात की। एक फरवरी को कासगंज में मृतक चंदन के घर जाएंगे और परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करेंगे।