मुंबई । आपने ऐसा शायद ही कभी देखा होगा कि जब बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक- दूसरे को साथ भाईचारा और प्यार दिखाएं . बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म के सिलसिले में लंबे अरसे के बाद सलमान खान के साथ ऑन स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने कलर्स टीवी चैनल के फेमस रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में पहुंचे. बिग बॉस के सेट पर दोनों खान ने चोर पुलिस का खेल खेला. शाहरूख ने एक शरीफ चोर की भूमिका निभाई. वही बॉलीवुड के चुलबुल पांडे इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे थे।
इन सब के बीच सबसे मजेदार बात यह थी कि शाहरूख को फूलगोभी चोरी के जुर्म में जेल भेजा गया. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान नजर आएंगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस वाले की भूमिका में होंगे जो रईस को पकड़ना चाहते हैं।