28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

किंग खान ने कुछ ऐसे पूरी की कैंसर पीड़ित फैन की इच्छा, आपको भी होगा गर्व


बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। वो दुनिया में सबसे ज्यादा चहिते सिलेब्रिटीज की लिस्ट में आते हैं। वो युवाओं के लिए सफलता के एक प्रेरणास्रोत के रूप में भी देखे जाते हैं।

शाहरुख के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख को अपने फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। शाहरुख की एक फैन उनकी जबरदस्त दिवानी हैं लेकिन फिलहाल उसकी हालत बहुत खराब है। अरुणा पीके शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। वो कैंसर से जूझ रही हैं। अरुणा की अंतिम इच्छा है कि वो शाहरुख खान से एक बार मिल सकें। 

जैसे ही ये बात शाहरुख के दूसरे फैंस को पता चली तो लोग ट्विटर पर अरुणा की फोटो के साथ ये खबर शेयर करने लगे। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हैशटैग #SRKMeetsAruna ट्रेंड करने लगा। फैनंस शाहरुख से अपनी इस फैन की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं शाहरुख ने इसके जवाब में अपना एक विडियो पोस्ट किया है। ट्विटर पर एसआरके यूनिवर्स नाम से एक अकाउंट पर ये विडियो शेयर किया गया है। विडियो में शाहरुख ने कहा, ‘मुझे इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया। मैं, मेरा परिवार और मेरे सभी फैंस आपकी तबीयत ठीक होने की कामना करते हैं। आप बहुत मजबूत महिला है अरुणा और आप के भीतर बीमारी से लड़ने की क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द अच्छी हो जाएंगी और हम जल्द मुलाकात करेंगे।’ 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें