28 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

किडजी भास्कर ने मनाया अपना वार्षिक समारोह

लखनऊ 18 फरवरी 2020 किडजी भास्कर ऐजुकेशन, इन्दिरा नगर ने अपना वार्षिक समारोह, ‘बॉलीवुड ब्लास्ट’ के नाम से ICCMRT सम्पन्न किया। इस वर्ष किडजी भास्कर एजुकेशन ने अपने 16 शैक्षिक वर्ष पूर्ण किए हैं।

यह पावन पर्व अवध बार काउन्सिल अध्यक्ष माननीय डा0 एल0पी0 मिश्रा जी तथा किडजी निदेशिका सुश्री प्रतिमा त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति द्वारा सुशोभित हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के उपरान्त ‘गणेश मंत्र’ तथा ‘कृष्ण वन्दना’ के साथ हुआ। किडजी के नन्हें सितारों ने ‘स्वेग से स्वागत’ कार्यक्रम से धूम मचाई। ‘यादों की बारात’ कार्यक्रम ने सभी दर्शकों को अपने बचपन की याद दिलाई। झिलमिलाते पोशाकों मे सजे नन्हें मुन्नों में ‘कॅमेडी साँग्स’ और ‘पेट्रियोट्कि मेडले’ पर थिरकते हुए कार्यक्रम को रोमांचक बनाया। वहीं ‘रीमिक्स सांग्स’, ‘रेट्रो साँग्स’ और ‘फिकर नाट’ कार्यक्रमों पर सभी दर्शक अपने पैरों को थिरकने से रोक न पाए।

‘लॉफ्टर इज़ द बेस्ट मेडिसिन’, ‘टाइम इज़ प्रीशियस’, ‘मनी कान्ट बाए हैप्पिनेस’ जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। सामाजिक जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम ‘से नो टू पालीथीन’ सभी के द्वारा सराहा गया।

सभी कक्षाओं में पंक्चुअल, नीट एण्ड टायडी, टमी फुल इत्यादि के लिए अवार्ड्स दिए गए। किडजी प्रिंस का अवार्ड अनसब खान तथा किडजी प्रिंसेस का अवार्ड क्रितिका यादव को दिया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम की सभी ने भरपूर प्रशंसा की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें