हैदराबाद।जुम्मेरात बाजार स्थित एक 400 साल पुराने बैंक में सोमवार सुबह डकैती हो गई। डकैतों ने बैंक के मुख्य दरबाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे कैश और जूलरी को लूट लिया। चोरी हुए सामान और कैश को मिलाकर 40 लाख की डकैती हुई है। यह बैंक खासतौर पर किन्नरों का बैंक है। इसे किन्नर असोसिएशन द्वारा चलाया जाता है।
जुम्मेरात बाजार स्थित एक तीन मंजिला इमारत में हिजड़ा वेलफेयर असोसिएशन का ऑफिस ग्राउंड फ्लोर पर है। डकैती से पहले ग्राउंड फ्लोर के मुख्य दरवाजे का ताला लोहे की सरिया से तोड़ा गया। असिस्टेंट ऑफिसर ऑफ पुलिस के.राम भुपल राव के अनुसार, यह बैंक तीन कमरों में चल रहा था। मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर आने के बाद बैंक के अंदर रखी चाबियों से डकैतों ने तीनों कमरों में रखी अलमीरा खंगालीं और 20 लाख कैश के साथ ही 80 तोला सोना लूट लिया।
घटना के बारे में लोगों को 12:30 बजे पता चला, जब बिल्डिंग में रहने वाले चार लोग लंच के लिए लौटे। मेन गेट का टूटा ताला और बैंक की खुली अलमीरा देखने के बाद उन्होंने पुलिस सहित बाकी लोगों को सूचित किया। हिजड़ा वेलफेयर असोसिएशन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 1,500 मेंबर्स के लिए इनफॉर्मल तौर पर बैंक का काम करती है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले 400 साल से यह बैंक इसी बिल्डिंग में चल रहा है। इस बिल्डिंग में 10 फ्लैट और कुछ दुकानें किराए पर दी गईं हैं। पुलिस को शक है कि किराए पर रहने वाला कोई व्यक्ति घटना में जरूर शामिल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों में मिली विडियो फुटेज़ में लूट के बाद तीन लोग बैग लेकर ऑटो में जाते दिख रहे हैं। अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर ऑटो की लोकेशन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की मिली है। धारा 454 और 380 के तहत डकैती का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित की हैं।