बाल्टिक (रूस)। आपने हॉलीवुड की रियलिटी स्टार किम कर्दाशिया को देखा होगा। अब रूस यानी रशिया की किम कर्दाशिया से मिलिए। 21 साल की अनास्तास्या वित्को को सोशल मीडिया पर रशिया की किम कर्दाशिया का खिताब मिल चुका है। इंस्टाग्राम पर उनके ढाई करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं। इस सोशल मीडिया स्टार के दर्शन पहली बार मियामी के एक बीच पर हुए थे। यहां मॉडलिंग एजेंसी के शूट के दौरान अनास्तास्या वित्को ने चाहने वालों को दिल जीत लिया था। उनकी स्लिम बॉडी और परफेक्ट कर्व्स की दुनिया दीवानी हो चुकी है।
मियामी बीच पर फोटोशूट के बाद अनास्तास्या को इतनी तरक्की मिली कि अब वो बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं। इस बारे में रूस की न्यूज एजेंसी स्पटनिक ने जब अनास्तास्या बात की तो उन्होंने कहा, ‘मेरी फेमिनिन बॉडी ही मेरी खूबसूरत पर्सनालिटी का राज है। इसी वजह से मैं इतनी फेमस हो गई हूं।’
अनास्तास्या कहती हैं, ‘मेरी पहचान पूरी तरह से बदल चुकी है। मेरी तुलना किम कर्दाशिया जैसे लोगों से हो रही है। वह खूबसूरती की दुनिया का बड़ा नाम हैं। मेरी टक्कर उनके साथ होना बड़ी बात है।’ अनास्तास्या रूस में बाल्टिक के समुंदर के पास कालीनिंगरा के पास रहती हैं। वह बताती हैं, ‘मैं 17 की थी, जब फेमस फैशन फोटोग्राफर अनवर नोरोव की नजर मुझ पर पड़ी। उनसे मुलाकात के बाद ही मॉडलिंग की तरफ मेरा ध्यान बढ़ा।’
रशिया की किम कर्दाशिया के मुताबिक अपने पहले फोटोशूट के बाद से तमाम फैशन कंपनियों ने मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई। अनास्तास्या अब किम कर्दाशिया को पछाड़ना चाहती हैं। वह कहती हैं कि मैं अब उन्हें हराने की तैयारी में हूं। अमेरिका में कई एडवरटाइजमेंट एजेंसी के साथ मैं काम कर रही हूं। फेम के मामले में अब मैं पीछे नहीं रहूंगी।
हालांकि इस रशियन खूबसूरती के पीछे डॉक्टरों का दिमाग भी है। उन्होंने अपनी बॉडी के खास हिस्सों की सर्जरी कराई है। 37-24-41 फिगर वाली अनास्तास्या कहती हैं, ‘मैं नेचुरल रहना चाहती हूं। प्लास्टिक सर्जरी को मैं निगेटिव नहीं लेना चाहती।’
अनास्तास्या अपनी अजब-गजब आदतों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। रात में उन्हें पेट के बल सोना पसंद है। वह एक्सरसाइज के दौरान ज्यादातर वक्त अपने बैक पर ध्यान देती हैं। अनास्तास्या कहती हैं, ‘एक लड़की के लिए सिर्फ बाहरी खूबसूरती की जरूरी नहीं, बल्कि भीतर में भी कुछ बात होनी चाहिए।’ अनास्तास्या को आप ट्विटर पर @anastasiya_kvitko के साथ खोज सकते हैं। यहां आप उनसे जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसी नाम से अनास्तास्या अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैंडल करती हैं।