28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

किसकी ‘लहर’ कायम, किसका ‘साथ’ पसंद? फैसला आज  


लखनऊ।यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। इस बार का चुनाव परिणाम ही तय करेगा कि कौन सा दल होली मनाएगा और किसके रंग में भंग पड़ेगा। मतगणना को देखते हुए पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सुबह 8 बजे से मतदान की गिनती शुरू होगी।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
अकेले उत्तर प्रदेश में चुनाव केंद्रों पर लगभग 20 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इसी तरह देश भर में चुनाव केंद्रों पर केंद्रीय बलों के कई हजार जवानों को तैनात किया गया है। यूपी के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं।


विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल्स में पंजाब को छोड़ सभी चार राज्यों में ‘केसरिया लहर’ का अनुमान लगाया गया है। सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक से मिले मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से गिनती होगी। आधुनिक वोटिंग मशीन की वजह से नतीजों का रुझान 11 बजे से दिखाई देने लगेगा। दोपहर दो बजे तक अधिकांश नतीजे आ जाएंगे व देर शाम तक सभी नतीजे आ जाने की उम्मीद है।

नतीजे देंगे जवाब
यूपी में बीजेपी, एसपी-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी में मुख्य मुकाबला रहा। इस चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर सटीक जवाब तो देंगे ही, साथ ही नवंबर में हुई नोटबंदी पर जनता की असली राय भी सामने आ जाएगी। इन परिणामों से सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास के दावों और कांग्रेस के ‘साथ’ की परख होगी। वहीं, उत्तराखंड और मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस के समक्ष बीजेपी की वापसी को रोकने की चुनौती है।

क्या सफल होगा ‘मोदी कार्ड’…
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिन-जिन राज्यों में भी चुनाव हुए उनमें दिल्ली और बिहार छोड़ बीजेपी ने सभी जगह बेहतर प्रदर्शन किया। हरियाणा, झारखंड में बीजेपी ने अपनी ताकत से सरकार बनाई तो पहली बार महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनी। जम्मू-कश्मीर में पहली बार पार्टी सरकार में आई तो दक्षिण के राज्य केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खुला। वहीं, पूर्वोत्तर के असम में पहली बार बीजेपी सत्ता में आई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें