नई दिल्ली,एजेंसी । राजकमल हासन की बेटी श्रुति हासन का नाम कई एक्टरों के साथ जुड़ा लेकिन अब जाकर ये राज खुल गया है कि वो किसे डेट कर रही हैं। दरअसल श्रुति की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो मुबंई एयरपोर्ट पर एक शख्स के साथ नजर आईं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि मीडिया को देख श्रुति ना तो घबराईं और ना ही मुंह छिपाने की कोशिश की। बल्कि वो उसी बोल्ड अंदाज में पोज करते दिखीं।
कहा जा रहा है कि तस्वीरों में श्रुति हासन के साथ दिख रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका मैनेजर है और दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया है। श्रुति हासन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में श्रुति हासन को अक्सर इस शख्स के साथ घूमते हुए देखा गया है। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। खैर, अब देखना तो ये होगा कि श्रुति अपने इस अफेयर को बाकी एक्टरों की तरह छिपाती हैं या नहीं।
इससे पहले श्रुति हासन साउथ के एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं। दोनों एक वक्त पर लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि उनका अफेयर ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद श्रुति हासन का नाम रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन बाद में श्रुति और धनुष दोनों ने ही इस अफेयर का खंडन किया।