28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

किसानों का हित सपा में सुरक्षित: रिजवान अहमद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गन्ना किसानों के मूल्य का भुगतान न होने के विरोध में आगामी 29 जुलाई को जनपद भर की चीनी मिलों के सामने होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी के मद्दे नजर सपा युवा नेता रिजवान अहमद ने सेवता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जाकर किसानों से मुलाक़ात कर उनसे धरना में शामिल होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। भृमण के दौरान रिज़वान अहमद ने गोंडापुरवा, ग्वारी, हलीम नगर, गौढ़ी, चमारनपुरवा आदि गाँवो के किसानों से मुलाक़ात कर उन्हें धरना कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री अहमद ने किसानों को बताया कि वर्तमान सरकार में समूचे उत्तर प्रदेश के किसानों का बुरा हाल है। अन्न दाता की स्थित बद से बदतर होती जा रही है। जहाँ सपा सरकार ने किसान बीमा, उचित मूल्य व समय पर भुगतान की व्यवस्था कर किसानों को सशक्त करने का काम किया था।

वहीं अब वर्तमान सरकार में किसानों को गन्ना का मूल्य भी नही मिल पा रहा हैं। जनपद सीतापुर में लगभग 525 करोड़ रूपये चीनी मिलों पर किसानों का बकाया हैं। समाजवादी पार्टी ने सदैव ही किसान, नौजवान, गरीब, छात्र आदि को आगे बढ़ाने की राजनीति की हैं। इसी नीति के तहत समाजवादी पार्टी 29 जुलाई को जनपद की सभी चीनी मिलों के सामने धरना करके भुगतान की मांग करने का कार्यक्रम आयोजित किया हैं। भृमण के दौरान अब्दुल अजीज खा,बलबल, मो.नसीम खाँ, सुमित पोरवाल, मो.यूनुस खाँ, स्वामी दयाल, सोने लाल, पुत्ती लाल, संतोष कुमार, मो. आसिफ़, ख़लील अहमद, मनोहर गौतम, बेचेलाल, स्वालेह खान सहित अनेकों किसानों से धरने में शामिल होने के अपील की गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें