उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंगलवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. इन फैसलों में किसानों को लेकर काफी बड़े फैसले लिये गये. जिसमें आलू खरीद, गन्ना किसानों, गन्ना भुगतान से जुड़े मुद्दों पर किसान को राहत दी गई. इससे पहले अपनी पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किसानों का 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला लिया था. और ये बड़े फैसले लिये हैं.
किसानों के लिए कुल 7 बड़े फैसले लिये गये, पढ़ें.
1. 1 लाख मीट्रिक टन आलू खरीदेगी सरकार
2. 487 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू खरीदेगी सरकार
3. गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के अंदर करना होगा
4. गन्ना किसानों का पिछला भुगतान 120 दिन में किया जाएगा
5. भुगतान में देरी होने पर कार्रवाई होगी
6. प्रदेश में 32 लाख गन्ना किसानों को सरकार के इस फैसले से लाभ होगा
7. किसान अपने 10 हजार से ज्यादा बिल का बकाया 4 किस्तों में जमा कर सकते हैं.