28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

किसानों के कर्ज माफी के लिए सीएम की अध्यक्षता में एसएलबीसी की बैठक आज

राज्य मुख्यालय। कैबिनेट की मंजूरी और बजट प्रावधान के बाद किसानों की कर्ज माफी के लिए राज्य सरकार बुधवार को एक और कदम उठाने जा रही है। इसके तहत 28 जून को एसएलबीसी (राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति) की बैठक में बैकों को प्रदेश के ऋणी किसानों की सूची दे दी जाएगी। साथ ही कर्ज माफी का तरीका क्या होगा और इसकी परिधि में किस श्रेणी के किसान आएंगे इससे जुड़ी एक कार्ययोजना भी पेश की जाएगी ताकि सरकार की नीतियों के तहत कर्ज माफी का कार्यवाही शुरू हो सके। कल की एसएलबीसी की बैठक की विशेषता यह है कि योजना भवन में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्वयं मौजूद रहेंगे। एसएलबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब उसकी बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। जानकार बताते हैं कि एसएलबीसी की बैठक में राज्य सरकार के राजस्व अभिलेखों के अनुसार ऋण माफी के पात्र करीब 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों की सूची रखी जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें