28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

किसानों के बैंक खाते खोलकर दलालों के शोषण से बचाया : योगी

सीतापुर -अनूप पाण्डेय. मनीष मिश्रा
सीतापुर के रामपुर मथुरा में जनसभा को सम्बोधित करते सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने गिनाई सरकार के उपलब्धियां
    क़स्बा स्थित मेला मैदान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भाजपा सांसद प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत साढे बारह करोड़ किसानों के खाते में 6000 – 6000 रूपये भेजे गए। महिलाओ के सम्मान के लिए उज्ज्वला गैस के 5 करोड़ निशुल्क कनेक्शन दिए गए।साढ़े नौ करोड़ देशवाशियो को शौचालय दिए गए।4 करोड़ लोगो को निशुल्क विधुत कनेक्शन दिए गए। 70 हजार प्रधानमंत्री आवास केवल सीतापुर जनपद में दिए गए। हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए अपराधियो को या तो जेल अथवा सीधे राम नाम सत्य करने का फैसला किया। जबकि सपा बसपा  में अपराधियों के मुकद्दमे वापस लेने का बड़े पैमाने पर काम किया गया।जिससे महिलाओ को बाहर निकलना दूभर हो गया था। उन्होंने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाली सरकार चाहिए।उन्होंने कहा कि हमने सभी तीर्थस्थलों का गौरव बढ़ाने का काम किया।5 करोड़ लोगो को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रु तक निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें