सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना/सिधौली,सीतापुर,किसानों के हितों के लिए कार्य करने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार के शासन काल में अफसरशाही की तानाशाही से क्षेत्र के किसान त्रस्त हैं। तहसील सिधौली के ग्राम कुचलाई स्थित सरायन नदी से क्षेत्र के ग्रामों कुचलाई,गोपालपुर,सहोली,खालेगढ़ी, गढ़वै, तारापुर आदि के सैकड़ों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई कराने वाली पम्प कैनाल न चलने के कारण उनकी फसलें सूखने से काफी परेशान व आक्रोशित हैं।कर्मचारियों व अधिकारियों की कर्तव्यहीनता के चलते विद्युत विभाग व लघु डाल नहर विभाग के अधिकारियों के एक दूसरे के ऊपर दोष मढ़ते हुए नहर नहीं चलाई जा रही है,इस भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में किसान पानी मिलने की आस में नहर का मुख ताक रही है।इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने आज पम्प मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से अविलम्ब पम्प कैनाल को पूर्ण क्षमता से चलवाने की मांग करते हुए कैनाल मुख्यालय पर किसी जिम्मेदार अधिकारी के आने तक धरना प्रदर्शन पर अड़ जाने के बाद मौके पर लघु डाल नहर के सहायक अभियंता ज्ञान चंद्र आर्य व विद्युत विभाग की तरफ से लाइनमैन पीतम व टी.जी.2 विद्युत शफ़ीक़ बेग मौके पर पहुंचे तथा वहां पर स्थापित 33/411के.वी.के विद्युत उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर पर व पम्प के स्टार्टर पर विद्युत वोल्टेज नापा गया,तो कृमशः 415 व 397 वोल्ट्स का आउटपुट मिला जो पम्प के दो मोटर चलाने के लिए पर्याप्त है।परंतु कैनाल विभाग द्वारा मानक से पतले केबिल लगाने के कारण वोल्टेज ड्राप होना ज्ञात हुआ।पम्प कैनाल के सहायक अभियंता ज्ञान चंद्र आर्य व उपमंडलीय अभियंता देवेंद्र वर्मा ने आश्वासन दिया कि तीन दिन में सारी कमियां दूर कर दी जाएंगी तथा दो मोटर सुचारू रूप से चलाए जाएंगे।विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिथलेश यादव ने मोबाइल वार्ता से बताया कि परसों तक दूसरा ट्रांसफार्मर पम्प कैनाल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।मौके पर पम्प कैनाल के चार मोटरों में से दो मोटर कार्यशील अवस्था में हैं तथा दो मोटर गड़बड हैं,जिसमें से एक मोटर एक सप्ताह में सही कराने का वायदा सहायक अभियंता कैनाल ने किया है। सहायक अभियंता कैनाल ज्ञान चद्र आर्य ने बताया कि दो मोटर कार्यशील हैं,जो वोल्टेज समस्या सही होने पर चल जाएंगे,तीसरे पम्प में स्लीव,नेकरिंग,बैरिंग, चकनेट,कटे होने के कारण कार्य नहीं कर रहा है,चौथा मोटर पुराना होने के कारण सामान न मिल पाने से मरम्मत नहीं हो पा रहा है।कैनाल पर लगी ए. सी. बी. भी गड़बड़ है, सारी कमियां तीन दिन में दूर कर दी जाएंगी। प्रकरण पर उप मंडलीय अभियन्ता लघु डाल नहर देवेन्द्र वर्मा ने मोबाइल अर बताया कि वोल्टेज की इन कमियों को दूर कराकर पम्प कैनाल को पूर्ण क्षमता से चलवाएंगे। विद्युत विभाग का प्रतिनिधित्व करने आये टी.जी.2 शफ़ीक़ बेग ने बताया कि आइसोलेटर ब्लेड गड़बड़ हैं,केबिल पतला होने के कारण वोल्टेज ड्राप हो जाता है। अंत में कल मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस. डी. एम. सिधौली को सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित कर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।प्रदर्शन करने वालों में दिनेश सिंह प्रधानपति कुचलाई,दिनेश त्रिपाठी,अजय द्विवेदी, संजय सिंह,अकबर अली पूर्व प्रधान सहोली,राजदीपसिंह सहोली सहित दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।