उत्तराखंड में खेत में काम कर रहे किसानों को प्रतिबंधित नोटों से भरा एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया. पुराने नोट बैग में कटी-फटी हालत में पड़े हुए थे. पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.
पिछले साल नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही काले धन कुबेरों ने अपनी काली रकम को ठिकाने लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी. आलम ये है कि नोटबंदी के तकरीबन 5 माह बीत जाने के बाद भीपुराने नोटों का मिलना बदस्तूर जारी है. ताजा मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित चांदनी चौक इलाके का है.
गेहूं की कटाई के दौरान खेत में काम कर रहे किसान उस वक्त दंग रह गए, जब उन्हें एक बैग में लाखों रुपये के कटे-फटे पुराने नोट मिले. नोट मिलने की सूचना आग की तरह फैली. नोट देखने के लिए काफी लोग वहां जमा हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच पुराने नोटों से भरे बैग को जब्त कर लिया. संभावना जताई जा रही है कि यह तकरीबन 10 लाख रुपये के नोट हैं.
पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस आसपास के लोगों से इस बारे में पड़ताल कर रही है. बताते चलें कि नोटबंदी के बाद शहर के ढमुवाढूंगा इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा 500 और 1000 के नोट नहर में बहाए गए थे. कई लोगों ने नहर में जाल बिछाकर नोटों को पकड़ा था. पुलिस अभी तक नोट बहाने वाले शख्स तक नहीं पहुंच पाई है.