28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

किसानों ने आज ऋण नहीं जमा कराया तो लगेगा पूरे साल का ब्याज

शेरगढ़ | राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को ऋण माफी की घोषणा कर दी गई, लेकिन ग्राम सेवा सहकारी समिति को अभी तक सरकारी आदेश नहीं मिलने से असमंजस की स्थिति है। इसके मद्देनजर गत साल लिया गया कृषि ऋण के लिए बकाया ऋण की राशि जमा कराने को कहा गया है। ग्राम सेवा सहकारी समिति शेरगढ़ के व्यवस्थापक वीरेंद्रसिंह सेड़ेसा ने बताया कि जिन किसानों ने कृषि ऋण लिया था वे अपनी-अपनी पासबुक अपडेट करवा दें जिन्होंने 10 अप्रैल को कृषि ऋण लिया था वे 9 अप्रैल को ही अपना बकाया ऋण जमा करवा दें अन्यथा पूरे साल का ब्याज लगेगा। जीएसएस शेरगढ़ द्वारा पहला कृषि ऋण 10 अप्रैल, 2017 को दिया था जो 10 अप्रैल, 2018 को 1 वर्ष पूर्ण हो रहा है। 30 जून सिर्फ उनके लिए ही होगा जिन्होंने जुलाई व अगस्त में ऋण प्राप्त किया है। बाकी सदस्य अपने 1 वर्ष पूर्ण होने से पहले-पहले अपना ऋण जमा करवा देवे अन्यथा 1 वर्ष के बाद ब्याज लगा दिया जाएगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति शेरगढ़ के ऋण पर्यवेक्षक बाबूसिंह इंदा का कहना है कि 50 हजार तक का किसानों का ऋण माफ करने के लिए अभी तक उन्हें सरकारी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक केवल ब्याज माफी 1 साल बढ़ाने का ही उन्हें आदेश मिल पाया है। यदि 9 अप्रैल तक किसान अपना बकाया ऋण जमा करा देते हैं अन्यथा इसके बाद में पूरे साल का ब्याज लगेगा। सरकार ने उनसे 30 सितंबर, 2017 तक बकाया ऋणी किसानों की सूची उनसे मांगी थी जो उन्होंने भिजवा दी थी। जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर इशाद अहमद का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा उनके पास अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आ पाया हैं। मंगलवार तक आने की संभावना है किसान अपनी स्वेच्छा से बकाया ऋण जमा करवा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपए तक ऋण माफी की जो घोषणा की है। सरकार के आदेश आने पर ही ऋण माफ किया जा सकेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें