28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति और उनकी समस्याओं के निस्तारण के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल ने किया मौन धरना


बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। किसानों की समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा मन्दसौर में की गई दमानात्मक कार्यवाही में मारे गये किसानों तथा महाराष्ट्र में अपनी समस्याओं का निवारण न किये जाने से क्षुब्ध किसानों द्वारा आत्म हत्या किये जाने के विरोध व उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रीय लोकदल की जिला इलाके द्वारा जिलाध्यक्ष डा0अज़ीमुल्ला खान के नेतृत्व में आज स्थानीय शाहिद उद्यान में बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा मौन धरना आयोजित किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष डा0खान के अलावा प्रदेश महा सचिव रियाजुद्दीन,पूर्व जिलाध्यक्ष रामरूप मिश्रा,कालिका प्रसाद,इस्लाम,राम किशुन निषाद,कन्हैया मिश्रा,सगीर अहमद,डा0जियाउल्ला खान,सलीम अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस मौन धरने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा0अज़ीमुल्ला खान ने कहा कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं के प्रति किये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनपर कायराना तरीके से गोली चलाने सीधे सीधे लोकतंत्र के विरुद्ध है क्योंकि अपनी समस्या के लिये किसी भी भारतीय को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से अपनी मांग मनवाने का उसे संवैधानिक अधिकार है और उसके विरोध उसकी बात न सुनकर उसकी प्रताणना करना लोक तन्त्र के विरुद्ध है और एक स्वच्छ राजनैतिक संगठन के नाते राष्ट्रीय लोकदल इस कार्यवाही की घोर निन्दा और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करती है जबकि इस मौके पर प्रदेश महा सचिव रियाजुद्दीन ने कहा कि किसानों के साथ हुये इस व्यवहार और उनके नुकसान की भरपाई के लिये लोकदल सभी पीड़ितों को 2-2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग करती है।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर चली गोलियों में 6 किसान शहीद हो गये हैं जबकि महाराष्ट्र में अपनी मांगों को पूरा न किये जाने के विरुद्ध वहां 7 किसानों ने आत्म हत्या कर ली थी जिससे ये किसान आंदोलन और भी सक्रिय हो गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें