लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने 4 जून को बांदा से पद यात्रा शुरू की और 10 जून 2017 को लखनऊ स्थित जी.पी.ओ चौराहे के पास गाँधी पार्क में अपनी पद यात्रा को अंतिम विराम देते हुए,मुख्यमंत्री से कुछ मांगो को पूरा करने की गुहार लगाई हैं। आइये देखते है आखिर क्या है इनकी माँगे।