सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-एक किसान ने बैंक मैनेजर पर जबरन कार्ड रिन्यूवल कराने मे रिश्वत के रुपये लेने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार । जानकारीनुसार थानाक्षेत्र थानगांव के खेलावन पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम थौरा का खाता 132505000006453 इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक गंगापुरवा मे चल रहा है 5 वर्ष पूर्व किसान कार्ड से ऋण लिया था जो ऋण मोचन योजना के तहत माफ हो गया था दोबारा कार्ड को रिन्यू करवाने मे 17.7.2018 को बैंक मैनेजर ने अनपढ़ होने का फायदा लेते हुए सादे विड्रॉल पे अंगूठा लगवा लिये जब किसान वापस घर आये तो दूसरे ब्यक्ति को किताब दिखाया मालूम पड़ा की 5 हजार रुपये ज्यादा निकले हैं तत्काल बैंक पहुँचा और मैनेजर दिलीप बाबू से पूंछा उन्होंने बताया की कार्ड रिनीवल मे सभी लोगों से पैसे लिए हैं और बैंक से भगा दिया । शाखा प्रबन्धक दिलीप बाबू पर आरोप लगाते हुये 27.7.2018 को जिलाधिकारी सीतापुर को पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जब जानकारी लेनी चाहिए बैंक मैनेजर दिलीप बाबू से तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा