सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक ऐलिया के धवरसारा गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव के द्वारा की गई। किसान पंचायत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पंचायत में जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव ने मनोनयन पत्र देकर अनुरुद्ध कुमार को वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष व दीनबंधु भारती को ऐलिया ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया। मनोनयन पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। एसोसिएशन/संगठन के प्रति निष्ठा व लग्न ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। किसान पंचायत में किसानों के राशन कार्ड, किसान सम्मान योजना, विधवा पेंशन, बृद्धावस्था पेन्शन, प्रधानमंत्री आवास, आवारा जानवरों, गांव में नाली, खड़ंजा सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी। किसान पंचायत में अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, जिला महासचिव अरुण कुमार राज, जिला सचिव रोविन्स रावत, जिला उप सचिव कौशल रावत, जिला उपसचिव पंकज सिंह, प्यारे लाल, जदुराई, राधेश्याम, गोमती, आरती, राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।