28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

किसान मजदूर संगठन के पच्चीस गांव के लोगों ने निरीक्षण भवन मे बैठक कर निकली रैली।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां संगतिन किसान मजदूर संगठन के पच्चीस गांव के लोगों ने निरीक्षण भवन मे बैठक कर रैली निकाल कर ई पास मशीन से राशन वितरण का विरोध किया तथा ई पास मशीन से राशन वितरण की लडाई के लिये खंड विकास कार्यालय पर शहीद स्तंम्भ पर पहुंच कर संकल्प लिया सत्तारह जनवरी को महोली तहसील पर भारी संख्या मे पहुंच कर विरोध जताने की बात कही इस अवसर पर संगतिन किसान मजदूर संगठन की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने बैठ कर ई पास मशीन से विरोध करने की रणनीति तयार करते हुये कहा गांव के सभी मजदूर संगठन को मजबूत बनाये तथा ई पास मशीन के विरोध के लिये लडाई मे मजदूर एकत्र हो उन्होंने बताया कि ई पास मशीन से राशन वितरण के लिये सरकार प्रति राशन कार्ड से सात रूपया लिया जाता है जिसका जिला से 56 लाख रूपया मजदूरों का पैसा हडपा जाता है इस अवसर पर मजदूरों ने थाली बजा कर विरोध किया साथ ही रैली निकाल कर नारेबाजी की कि आते नही निशान है हम मजदूर किसान है हांथों की लिखाई पक्की ई पास मशीन कच्ची है ई पास मशीन धोखा है वापस करो वापस करो इस मौके पर बबुर्दीपुर अल्लीपुर फरीदपुर ,फखरपुर, बिचपरिया ,गुरुसंडा ,नेवदिया पिसावां सहित पचीस गांव के लोगों ने विरोध जताया रामबेटी ,मनोहर,पुष्पा, मंजू ,नीतू ,ग्यानू आदि मौजूद थी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें