28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

किसान महाभियान चलाएगी बीजेपी


लखनऊ- NOI  : भारतीय जनता पार्टी चार जनवरी से उत्तर प्रदेश के 343 ग्रामीण और अर्धशहरी विधानसभा क्षेत्रों में किसान महाभियान चलाएगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आज बताया कि चार हजार गांवों में आठ दिन तक हर दिन ‘अलाव सभा’ की जाएगी, जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और नेता कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के अलावा केन्द्र की किसान समर्थक और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं पर किसानों और युवाओं से चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि महाभियान का पहला चरण चार जनवरी से और दूसरा चरण 13 जनवरी से शुरू होगा। दूसरे चरण के तहत राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ किसान रैली की जाएगी। रैली में जिलों के किसान संगठन और उनके नेता शामिल होंगे।

श्रीवास्तव ने बताया कि रैली में किसानों की मांगों और मोदी सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें