28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

किसान यूनियन व् मजदूर संगठन की महिलाओ ने ई मसीन का किया विरोध।

अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा

सीतापुर विकास खण्ड पिसावां की 22 ग्राम पंचायतो मे किसान संगतिन मजदूर संगठन के लोगों ने कोटे दारो की दूकानों पर जा कर ई पास मशीन से राशन वितरण का विरोध किया वही प्रदेश के मूख्य मंत्री को पत्र लिख कर ई पास मशीन से राशन वितरण की खामियां बता कर ई पास मशीन से राशन वितरण पर रोक लगाने की मांग की मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बुधवार को किसान संगतिन मजदूर संगठन के लोगों ने क्षेत्र के बबुर्दीपुर पिसावां,बिचपरिया,मूडाखुर्द गुरूसंडा,फखरपुर,बांसी सहित बाईस ग्राम पंचयतो मे कोटे दारो की दूकानो पर जाकर ई पास मशीन से राशन वितरण का विरोध कर नारेबाजी की इस इस मौके पर बबुर्दीपुर मे विरोध कर रही मजदूर संगतिन संगठन की अध्यक्ष राम बेटी ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर मजदूरों को ई पास मशीन से राशन वितरण मे राशन न मिलने की खामियां बताई गयी है उन्होंने बताया कि बाइस दिसंबर को जिलापूर्ति अधिकारी को ई पास मशीन से राशन वितरण का विरोध करने की चेतवनी भी दी थी उन्होंने बताया कि खेतों आदि मे काम करते करते मजदूरों की अंगुलियों के निशान बनते बिगडते रहते है तथा घरो की मुखिया महिला को राशन लेने दूकानो पर जाना कठिन है इसके अलावा घरो से बाहर कई कई महीनों के लिये मजदूरी पर जाना पडता जिन्हें राशन नहीं मिल सकता ऐसी स्थिति मे ई पास मशीन से राशन वितरण से अधिकांश मजदूर राशन पाने से वंचित रह जायेंगे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें