28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

किसान यूनियन संगठन का विस्तार में लगे पदा धिकारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावा क्षेत्र के महम्मदपुर नम्बर एक मजरा भितिया गांव में भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) के पदाधिकारियो द्वारा सोमवार को संगठन का विस्तार किया गया इस मौके पर सीतापुर जिला प्रभरी सौरभ सिंह (सोनू) जिलाध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा,जिला सचिव अरुण शर्मा रमन वर्मा,रामसहाय राठौर के द्वारा रामरहीश,गया प्रसाद,रामु,नरेंद्र पाल, गजेंद्र,अखिलेश कुमार,रामआसरे,अजय पाल, राम पाल, रूप चन्द्र, मुनीम,रमेश कुमार,अनिल कुमार,भैया लाल,सुनील कुमार,चंद्रा,ललित कुमार,पुनीत कुमार,मंसा राम,नीसा, राम देवी,सोने श्री,गीता देवी,रीता देवी,को सदस्यता दी गई इस मौके पर जिला प्रभरी सौरभ सिंह (सोनू)ने किसानों को बताया कि हमारे संगठन का उद्देश्य है कि किसानों की समस्याए नेताओ और अधिकारियों तक पहुचना गरीबो की हर सम्भव मद्त करना पात्र किसानों को आवास शौचालय दिलाना आदि दिलाना वही जिलाध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा ने किसानों को बताया कि आपकी जायज किसी भी प्रकार की समस्या है हम अपने संगठन द्वारा आपकी आवाज सरकार तक पहुचायेंगे रमन वर्मा ने पात्र लोगो को आवास दिलाने के लिए तुरन्त विकास खण्ड अधिकारी से फोन पर बात की और पात्र किसानों को आवास देने की बात कही वही जिला सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि गरीब असहाय किसानों का जो भी अधिकारी कमर्चारी उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाप संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी भितिया गांव निवासी रामू ने बताया कि दरवाजे के सामने लगा इंडिया मार्का हैंड पम्प लगभग एक महीने से खराब है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक अधिकारियों तक की इसके बावजूद अभी तक हैंड पम्प की मरम्मत नही कराई गई है इस हैंड पम्प से लगभग 50 घरो में पानी भरा जाता है वही किसान अखिलेश कुमार ने बताया कि मैंने कई बार आवास के लिए प्रधान से लेकर विकास खण्ड अधिकारी तथा महोली तहसील में लिखित सूचना दी फिर भी मुझे आवास नही दिया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें