28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

किसान सेवा समिति लिमिटिड में विशाल किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन।

शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन समिति प्रांगण में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक ठाकुर बलवीर सिंह, अध्यक्षता समिति के सभापति गणेश शंकर शुक्ल ने की व विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक सुनील कक्कड़ की उपस्थित मे संपन्न हुआ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों व उपस्थित संचालक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किसान जभी खुशहाल होगा जब किसान को समय से उर्वरक ,प्रमाणित बीज ,कृषि रक्षा रसायन, दवाएं समय से उपलब्ध होगी यह काम केवल जिले मे किसान सेवा सहकारी समिति व साधन सहकारी समितियां ही कर सकती हैं जब समितियां सक्षम होंगी तभी समय से किसानों को उर्वरक, फसली ऋण उपलब्ध करा सकक्ती हैं ।समय से रिण अदा कराने वाले किसानों को 3% ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है यह ब्याज नाम मात्र का ब्याज है किसान समय से अपना ऋण चुका कर पुनः खाद बीज प्राप्त कर सकते हैं समितियों की पहचान स्वयं की अपनी एक पहचान है मैं सदैव समितियों से ही खाद बीज लेता हूं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील कुमार कक्कड़ ने कहा कि समिति के हित में जो भी कार्य होंगे उन्हें हमारी तरफ से प्रथम वरीयता दी जाएगी खाद बीज जब तक हम रहेंगे तब तक कमी नहीं होने देंगे।

गोष्ठी को समिति के सभापति गणेश शंकर शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा किसान के हित में मैं जितना कर सकता हूं करता रहूंगा आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं 5 वर्ष इसको बखूबी निभाऊंगा व कुशल किसान राजेंद्र प्रसाद कटियार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा समितियां वास्तव में किसान की सच्ची हितैषी है सभा का कुशल संचालन सुरेश कुमार शुक्ल ने किया इस अवसर पर समिति के सभापति खन्ना सिंह ,संचालक प्रतिनिधि विनोद पाल, डॉ राम राखन पाल ,राम आसरे पाल, हरी शंकर सेठ,गणेश शंकर गुप्त, रामचंद्र शुक्ल ,गेंदन लाल ,अशोक कुमार भट्ट, रामशंकर शुक्ल, ठाकुर कप्तान सिंह , रविन्द्र राठौर ,महेंद्र कुमार शुक्ल, राजन सिंह उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें