सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्यारह हजार (11000) वोल्टेज की खुली विद्युत लाइन कस्बे के एकमात्र प्राचीन शिक्षण संस्थान बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज हरगांव के मेन गेट से निकली है इस विद्युत लाइन के तार किसी भी वक्त टूट कर जमीन पर गिर सकते हैं। जिससे किसी भी समय गम्भीर हादसा हो सकता है लेकिन बिजली विभाग अपनी कुंभ करणी नींद से नहीं उठ रहा है। ज्ञातव्य है इस शिक्षण संस्थान में लगभग 2000 (दो हजार) शिक्षणार्थी शिक्षा ग्रहण करने हेतु लगभग 50 पचास योग्य अध्यापकों के पास आते हैं । इन परिस्थितियों में खुली विद्युत लाइन से तार टूटने की दशा में किसी भी समय किसी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता। यहाँ पर बिजली विभाग की ओर से सुरक्षा मानको को नजरन्दाज किया गया है। बिना सुरक्षा मानकों के बिडला विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज हरगांव के मेन गेट से निकली खुली लाइन के संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य नत्थू अली से बात की गई तो उन्होंने बताया कई बार बिजली विभाग से इस खुली विद्युत लाइन में नेट (जाल) लगवाने का आग्रह किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिससे लगता है कि बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। कमोवेश यही स्थिति मेन रोड सहित हरगांव बस्ती के मुराउन टोला सोबरन लाल मौर्य के मकान के समीप की है। यहां का आलम तो यह है ग्यारह हजार की खुली विद्युत लाइन मकान की छत से मिलाकर निकाली गई है यहां की सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर खुली विद्युत लाइन में नेट (जाल) नहीं लगाया गया है। साथ ही सोबरन लाल मौर्य के मकान के पास लगा विद्युत पोल एक ओर झुक चुका है जो किसी भी समय गिर सकता है । यहाँ के निवासियों ने तत्काल पोल दुरुस्त कराने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर व्यापार मंडल हरगांव के अध्यक्ष राकेश सेठ भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेई हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने बिजली विभाग से बिडला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव सहित कस्बे के बीच से निकली खुली विद्युत लाइन में मानक के अनुसार नेट (जाल) तत्काल लगवाने की मांग की है जिससे समय रहते गंभीर घटना घटित होने से रोका जा सके।