सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला क्ष्रेत्र के गांव संसारपुर में करीव 3 माह से अपनी शरण स्थली बनाये तेंदुआ को आज तक वन विभाग पकड़ने में अक्षम नही हो पा रहा है और संसाधन न होने के घड़ियाली आंसू बहा कर इति श्री कर लेता है और इस क्षेत्र में बराबर लोगो द्वारा तेंदुए को देखा जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार बीते करीव तीन माह से क्षेत्र में तेंदुए के आतंक के साए में लोग जी रहे हे लेकिन बराबर सूचना के बाबजूद बन बिभाग की टीम उसे पकड़ नही पा रही है और लोगो को तेंदुआ न होने की बात कह रही है जबकि कुछ समय पूर्व जनबरी में पड़रिया गांव की 5 बकरिया उसके मुह का निबला बन चुकी है और स्वयं एस ओ सदरपुर सूर्यबली पांडेय को 23 जनबरी को रात्रि गस्त के दौरान गाड़ी के सामने आ गया था जिसकी सुचना उन्होंने भी क्षेत्रीय बन बिभाग व् डी फ़ो सीतापुर को भी दी थी और गांव के खेतों मे अक्सर उसके पड़ चिन्ह देखे जा रहे हे अभी 5 मार्च को थाना क्षेत्र के गांव अकबापुर निवासी रमेश चंद्र भार्गव को नहर पर मिला था और उनकी गाड़ी के पीछे लग गया था बहुत मुश्किल से वह बच पाये थे उधर आज महुआ डंडे में भी उसके होने की सुचना मिल रही है आज लोगो द्वारा मेंथा के खेत में उसके पद चिन्ह देखे गए है बन बिभाग के अधिकारियो को सुचना देने के बाद भी खबर लिखे जाने तक कोई कर्मचारी नही पहुंचा था इससे ऐसा मालूम होता है कि बन बिभाग क्या किसी बड़ी बारदात का इन्तजार कर रहा हैं जो तेंदुए को पकड़ नही रहा है लोग घर से बाहर खेतो आदि में जाने से घबड़ा रहे हे लेकिन बन बिभाग की कुम्भकर्णी नीद जागने का नाम ही नही ले रही है अब देखना यह है अब भी कोई कार्यवाही होती है कि नही