28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

कीचड से निकल कर विद्यालय पहुंचने हेतु नौनिहाल मजबूर , नहीं है कोई पुरुसाहाल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पिपराघूरी रिक्खी पुरवा के नौनिहालो को कीचड़ से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है ।
उक्त ग्राम से हरगांव आने के रास्ते मे कीचड़ होने के कारण नौनिहाल विद्यालय कीचड़ में होकर जाने हेतु मजबूर है अगर कहीं पैर फिसल जाये तो कयामत ही रखी है छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में इन दिनों बहुत ही दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है परन्तु कोई भी जिम्मेदार इन सड़कों की सुध लेने वाला नही है ।
यह वह रास्ता है जो केवल 400 मीटर की कहानी वायां करता है जिस पर से बक्सोहिया, रिक्खीपुरवा ,टोडरापुर, पिपराघूरी के आम जन व बच्चों के स्कूल जाने के लिये हरगांव का मात्र एक ही रास्ता है जिसमे केवल खड़ंजा ही लग जाये तो बेहतर होगा जिससे आम नागरिकों के निकलने के साथ साथ बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा हो सकती है।
दतेली मार्ग से बक्सोहिया रोड पर कैथाभारी के मोड से 400 मीटर की दूरी पर खंडजा नही लगा है । जिसके चलते आज कल बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल जाने में होती है । यही रोड आगे चलकर टोडरपुर की ओर चला जाता है , जहाँ पर वर्तमान में नाला बहुत ही कहर बरपा रहा है इस नाले पर जो पुलिया बनी है वह टूटने की कगार पर है । इन दिनों उस पर निकलने तक का रास्ता नही बचा है ।
कई बार जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों को खबर के माध्यम से अवगत भी कराया गया परन्तु इन जिम्मेदार माननीयों ने इस ओर सकारात्मक कदम उठाना मुनासिब नहीं समझा।
इस खबर के माध्यम से क्षेत्रवासी अपने जिम्मेदार जनप्रिय विधायक से सकारात्मक कदम उठा कर तत्काल लगभग 400 चार मीटर अवशेष खडन्जा लगवाने की मांग करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें