28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

कुख्यात चोरों ने लाखों की चोरी कर नवागत नगर के पुलिस अधिकारियों का किया स्वागत….…..

मोबाइल शो रूम में हुई लाखों की चोरी,शटर तोड़ कर घटना को दिया गया अंजाम​बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-कोतवाली नगर क्षेत्र में आज रात सैमसंग मोबाइल शो रूम में लाखों की चोरी कर कुख्यात चोरों ने शहर के नवागत पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर चुनौती दे दी है।सूत्रों के मुताबिक यूं तो योगी राज में चोरी,बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों में बेतहाशा बढोत्तरी हुई है और उस पर हमारी मित्र पुलिस इन अपराधों को रोक पाने में भी लगभग नाकाम साबित हो रही है।ताजा मामला कोतवाल नगर से चन्द दूरी पर गुप्ता भोजनालय के पास स्थित सैमसंग मोबाइल शो रूम में आज रात कुख्यात चोरों ने शो रूम का शटर तोड़ कर भीषण चोरी को अंजाम दिया है।शो रूम में लगे सैकड़ों की तादाद में कीमती सेटों पर हाथ साफ कर इन बेखौफ चोरों ने नवागत कोतवाली नगर प्रभारी और क्षेत्राधिकारी का कुछ इस तरह स्वागत 

​कर मानो उन्हें चुनौती दे डाली है।वैसे तो शहर सहित पूरे जिले में चोरी और अन्य अपराधों का पहले से बोलबाला था मगर इस चोरी ने इन नवागत अधिकारियों की कार्यशैली और प्रतिष्ठा को भी दांव पर लगा दिया है।नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन तेजे खान के इस शो रूम में चोरों ने एक भी डिब्बे को हाथ नही लगाया लेकिन उन्होंने उन डिब्बों में रखे एक भी सेट को नही छोड़ा।समाचार लिखे जाने तक चोरी के नुकसान का आंकलन किया जा रहा था लेकिन फिर भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये चोरी दस्यों लाख की गिनती को क्रास कर सकती है।घटना की सूचना पाकर नगर पुलिस के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और चोरी के खुलासे के लिये जांच शुरू कर दी है।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें