अब्दुल नासिर
गाड़ी नम्बर UP78BW 0441 इस गाड़ी से बीच बाजार में पुलिस का हूटर लगाकर लोगों का तंग करने का काम करते हैं और पुलिस की छवि को बदनाम कर रहे हैं कल रात का मामला है नानपारा पुरानी बाजार के पास कुछ अज्ञात लोग गाड़ी लेकर आए और पुलिस का हूटर बजाकर लोगों को मारने पीटने का काम करने लगे और उनको वहां के लोगों ने पकड़ कर थाना नानपारा के सुपुर्द कर दिया गया इस पर देखते हैं आगे की क्या कार्रवाई होती है जिससे पुलिस की छवि पर दाग लगता है कुछ ऐसी जगह घटना सामने आई है सूत्रों के अनुसार पता चला है कि कहीं कहीं पर तो यह लोग पुलिस स्टीकर का फायदा उठाकर पैसे वसूलने का भी काम करते हैंपुलिस थाने में शिकायत ना होने के कारण अभी कोई तत्व पर कार्रवाई नहीं हुई है*
आधार परिचय समाचार पत्र ए पी एस न्यूज़ देवीपाटन मंडल ब्यूरो चीफ अब्दुल नसीर की रिपोर्ट