जीवीएम कोचिंग संस्था ने किया सहित्य संध्या का आयोजन
21 फरवरी 2021, लखनऊ: अपनी शामो के लिए मशहूर लखनऊ आज फिर एक बेहतरीन शाम का गवाह बना । गोमती नगर में स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिस्थान में आयोजित साहित्य संध्या में अक्षत थापा के संचालन मे दिग्गज कवि कुमार विश्वाश की कविताओं ने लखनऊवासियों का मन मोह लिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी, पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर, मंत्री नीरज बोरा, अविनाश मिश्रा गुरु जी और अटल जी मौजूद रहे।
जीवीएम कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित सहित्य संध्या में कुमार विश्वास ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, उन्होंने लखनऊ की तारिफ मे कहा की हम लखनऊ से तो निकल जाते है पर लखनऊ दिल से नही निकलता इसके अलावा उन्होने मौन रहो तो सबसे बेहतर साथ रहो आभारी है, सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, सारी दुविधा प्रतिशत पर है, सच कितना बोला जाए, गुन्गे सिखा रहें है हमको मुह कितना खोला जाए इसके बाद उन्होने कलेजे मे जलन आंखों मे पानी छोर जाती हो मगर् उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो, सताने की अदा ये कम नही जाना की घर मे तुम्हारी एक निशानी छोर जाती हो जैसी कई खुबसूरत पँक्तियों से माहौल को शायराना बना दिया उनके साथ कवि शशिकान्त यादव भी मौजूद थे जिन्होने देश की घिनौनी राजनीति देख कर राम की कसम रक़्त खौलने लगा,व देश शक्ती से चलेगा तो देश को नई दिशा मिलेगी जैसी बेहतरीन कविता सुनाई साथ ही कवि अभय निर्भिक ने भी अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया।
विवेक यादव, आकाश सिंह राणा, अंकित पटेल, पंकज कुमार पांडेय, अमित रहाने ने इस यादगार शाम को अप्नी मेहनत से सफल बना दिया ।