सरफराज सिद्दीकीNOI
नानपारा बहराइच। बाईपास रोड पर प्रस्तावित कृषि विज्ञान केन्द्र स्थल का भौतिक सर्वेक्षण आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति डॉ जे एस सिंधु ने किया।
डॉ सिंधु ने बताया की भारत सरकार नानपारा में 250 करोड़ रुपए का बजट आवंटन कर चुकी है आगामी 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री भूमि पूजन और शिलान्यास करने आ रहे है लगभग 12.5 एकड़ में प्रस्तावित कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना के बाद आस पास के ब्लॉकों के किसानो को समय समय पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिलती रहेगी। साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई कृषि सम्बंधी सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी जिससे किसान उन्नतिशील खेती कर सकेंगे और और खेती करने के लिए वो जागरूक होंगे ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ ओ पी वर्मा, डारेक्टर प्रसार डॉ ए पी राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ वीपी सिंह, डॉ आर के पाण्डे, डॉ रेनू आर्य,डॉ एस वी सिंह, समाजसेवी राहुल पाण्डे,लालबहादुर तिवारी, सहित कई स्थानीय किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।