28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन पर पाकिस्तान कर रहा ‘कार्यवाही’


इस्लामाबाद: कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने की भारत की अपील को ठुकराने के बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा का आवेदन मिले है और उन पर ‘कार्यवाही’ चल रही है। जाधव से उनकी मां और पत्नी 25 दिसंबर को मिलने जा रहे हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बात की ट्वीट कर पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जाधव के परिवार वालों ने वीजा के लिए आवेदन किया है।

फैसल ने ट्वीट किया, ‘कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि वीजा आवेदन पर ‘कार्यवाही’ चल रही है। हालांकि वीजा की मंजूरी की कोई समयसीमा नहीं बताई।

बुधवार को पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने की भारत की अपील को मानने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने इस दौरान कहा कि भारत कुलभूषण से खुफिया जानकारी लेना चाहता है इसलिए कुलभूषण के लिए राजनयिक मदद की बातें की जा रही हैं।

बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी साल अप्रैल महीने में भारतीय नौसेना के रिटायर कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी के केस में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने आईसीजे का रुख किया था।

इस दौरान आईसीजे ने अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। वहीं कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने आईसीजे में दलील रखी थी कि वह एक भारतीय नौसेना से रिटायर हुए नागरिक हैं, उन्होंने पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें