28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

कुल्हाड़ी और पेट्रोल साथ लेकर न चलें सपाई: आजम खां  


सपा सरकार के पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने सोमवार को मेरठ रोड पर एक फार्म हाउस में शादी समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता कुल्हाड़ी और पेट्रोल साथ लेकर न चलें। 

आजम खां रात करीब 11 बजे सपा नेता रिहानुद्दीन की शादी के रिसेप्शन समारोह में दिल्ली रोड स्थित एक विवाह मंडप में पहुंचेे। वह करीब पौन घंटे तक कार्यक्रम में रहे। इस दौरान निकाय चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं की स्थिति पर उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता कुल्हाड़ी और पेट्रोल साथ लेकर न चलें। माना जा रहा है कि आजम खां ने इससे कार्यकर्ताओं पर यह तंज कसा कि वे एक-दूसरे की जड़ न काटें। साथ ही संगठन में आपसी फूट डालने का काम न करें। हालांकि इस पर आजम खुलकर कुछ नहीं बोले। सहकारी समितियों के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि सपा को इन चुनावों में मजबूती से शिरकत करने के निर्देश हैं। शादी समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सपा राजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सपा अब्दुल अलीम अलवी, शहर विधायक सपा रफीक अंसारी और सपा महानगर प्रवक्ता वसीम राहुल आदि मौजूूद रहे।

समिति चुनाव के लिए कसी कमर

मेरठ। सपा ने सहकारी समितियों के चुनाव के लिए कमर कस ली है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अगर सपा के हों तो उनकी सलाह से जिले के सपा के सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की तत्काल एक बैठक कर चुनाव की रणनीति तय करें। सपा महानगर प्रवक्ता वसीम राहुल ने बताया कि प्रदेश की लगभग आठ हजार समितियों के चुनाव पहले सात अक्तूबर से शुरू होने थे। लेकिन तब चार अक्तूबर को चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब दोबारा सहकारी समितियों और सहकारी बैंकों के चुनाव 27 दिसंबर को प्रारंभ होने हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें