शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- लखीमपुर में आज सुबह नेशनल हाई वे पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उचौलिया का है जहां के पास खड़े ट्रक में पीछे से मैजिक घुस गई। मैजिक में कुल 17 लोग सवार थे जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा बाकि लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मैजिक गाड़ी सुबह के वक्त सवारियां लेकर शाहजहांपुर से सीतापुर जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पुलिस ने घायलों की शाहजहांपुर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया है मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिले में यह खबर आग की तरह फैली तो मृतक परिवार के घर सांत्वना देने वालों का मजमा जुट गया। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं।
बताते चलें कि लखीमपुर शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 5:30 बजे उचौलिया कस्बे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक पीछे से घुस गई। जिसमें मैजिक में सवार 17 लोगों में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही मैजिक में फंसे लोगों को निकालने का कार्य चालू कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह गंभीर हालत में शाहजहांपुर जिला पहुंचाया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टाटा मैजिस पर सवार कई लोग बाहर लटके हुए थे। सुबह का वक्त होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक की आंख लगी और मैजिक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त मैजिक में 17 सवारियां बैठी थी जिसमें दो महिलाओं सहित 11 की मौके पर मौत हो गई।