28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

कृष्णा ट्रेडर्स के घी गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम का छापा

72 घी और रिफाइंड के टीन गोदाम मिले,

खाद्य विभाग की टीम ने चार नमूने लेकर भेजे जांच को ,

कासगंज से घी तैयार कर बिक्री के लिए भेजा जाता था पूर्वांचल

फीड मैल पर अटैच-कासगंज, यूपी-10 जुलाई- खाद्य विभाग का छापा।

एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में खाद्य एवं औषधीय विभाग की टीम ने एक घी के गौदाम पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से चार नमूने संग्रहित कर जांच परीक्षण के लिए भेजे गये हैं।

आपको बतादें कि कासगंज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कोरोना संक्रमण और खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य ए्वं औषधीय विभाग की टीम को अभियान चलाकर रोकथाम करने के निर्देश दिये थे। इसीक्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी डा. धर्मेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम ने खंड विकास कार्यालय के सामने संचालित कृष्णा ट्रेडर्स पर छापा मारा। जहाँ टीम ने मौके से 72 घी के टीन के अलावा रिफाइंड के टीन मौके से बरामद किये।लगातार जनपद भर में हो रही कार्रवाई के बाद मिलावट खोरों में हडकंप मचा हुआ है।जहाँ उन्होंने अलग अलग घी और रिफाइंड के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये।उन्होंने बताया कि यहाँ से घी तैयार कर पूर्वांचल के लिए विक्री के लिये भेजा जाता था।प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी।

वाइट- धर्मेंद्र दुबे खाद्य सुरक्षाधिकारी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें