कॅरियर टाॅक में आईआईटीयन अंशिका व वैभवलखनऊ,एल0पी0एस0 डायरेक्टर हर्षित सिंह की कॅरियर टाॅक में आईआईटीयन अंशिका वर्मा व वैभव चन्द्रा ने वेबिनार में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को आई.आई.टी. में चयनित होने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि आई.आई.टी. में चयनित होने के लिए छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम की नियमित पढ़ाई करना चाहिए। आंकिक प्रश्नों का रोज अभ्यास करना, नियमों को याद रखना व लिख-लिखकर तैयारी करना जरूरी होता है। अपनी रुचियों के अनुसार पाठ सहगामी क्रियाओं में भी हिस्सेदारी निभाएं जिससे पढाई में रूचि बनी रहे । लगातार फोकस्ड स्टडी करें, सफलता जरूर मिलेगी।