केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने भोगपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सड़क, पुश्ता निर्माण व बिजली, पानी की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
भोगपुर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में श्री रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विकास कार्यो को तवज्जो दी जा रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि मोटर मार्गो को दुरुस्त किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कृषि मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रभु लाल बहुगुणा, प्रधान योगेंद्र बिष्ट क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राकेश शर्मा, कौडसी के प्रधान बलवंत सिंह, भोगपुर के प्रधान चांद खां आदि स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।