28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

केंद्रीय मंत्री मांग रहे थे वोट, प्रत्याशी भर रहे थे खर्राटे

कहा जाता है कि चुनाव के दिनों में उम्मीदवारों की भूख और रात-दिन की नींद उड़ी रहती है लेकिन देवरिया में इसके बिल्कुल उलट नजारा देखने को मिला. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा देवरिया पहुंचे. कलराज ने टाउन हाल में आयोजित पार्टी की जनसभा में मंच से बीजेपी की उपलब्धियों का बखान करना शुरू किया.

कलराज मिश्रा जिस वक्त विरोधी दलों पर हमले कर रहे थे और क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को सफल बनाने की अपील कर रहे थे. ठीक उसी वक्त एक उम्मीदवार मंच पर ही खर्राटे भरते नजर आए. यह सब कुछ वहां लगे कैमरों में दर्ज हो गया.

भाटपाररानी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयनाथ कुशवाहा पर चुनाव प्रचार की थकान का असर कुछ यूं था कि वे मंच पर ही सोते हुए नजर आए. बीजेपी के विरोधियों का कहना है कि अगर वे विधायक बनते हैं तो जनता का कितना काम करेंगे. यह मंच पर उनके खर्राटे भरने से ही साफ हो जाता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें