28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने देर रात कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान, राज्य मंत्री का जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिधौली विधानसभा में 53 जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ. महिलाओं ने उनकी आरती भी उतारी और 2022 में फिर बीजेपी सरकार बनाने की उम्मीद जताई. इस दौरान कौशल किशोर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. 

सपा के ‘400 सीटें जीतने’ वाली बात हास्यास्पद
कौशल किशोर अखिलेश यादव के ‘400 सीटें जीतने’ वाले बयान पर बोले कि ‘मुझे हंसी आती है. अखिलेश जी मुख्यमंत्री रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. एक राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर 403 सीटों में से 400 जीतने की बात करता है तो यह मजाक बनाना है. अखिलेश जी खुद अपना मजाक बना रहे हैं.’ 
मुव्वर राणा को भी दिया जवाब
वहीं, शायर मुनव्वर राणा पर हमला करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुनव्वर राणा रहते हिंदुस्तान में हैं लेकिन तालिबान समर्थन की बात करते हैं. वह ऐसे लोगों को समर्थन देने की बात करते हैं, जिनके खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं. अब वह बीजेपी के मुसलमानों को टारगेट करने की बात कर रहे हैं. यह गलत है. उन्हें पता होना चाहिए कि मुसलमान उनके पीछे नहीं चलता. 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें