28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

केंद्र में अगर कांग्रेस सरकार बनी तो सबसे पहले इस फाइल पर होगा साइन: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यदि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो सबसे पहले आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने वाले फाइल पर हस्‍ताक्षर करेंगे। राज्‍य के करनूल में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा क‍ि केंद्र में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी का यह पहला कदम होगा।
राहुल गांधी ने कहा, ‘राज्‍य को विशेष श्रेणी का दर्जा देना केंद्र सरकार की जिम्‍मेदार है न कि गिफ्ट। मैं राज्‍य के बंटवारे के समय यहां के लोगों से किए गए वादों के बारे में जानता हूं। लेकिन बीजेपी ने विशेष श्रेणी के राज्‍य का दर्जा न देकर आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। यदि मैं किसी कारण से आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा दिलाने में असफल रहा तो राज्‍य में कदम नहीं रखूंगा।’
राहुल गांधी ने कहा कि राज्य के कमजोर जिलों को भी विशेष सहायता की जरूरत है। कांग्रेस में इस बात को लेकर पूरी स्पष्टता थी कि राज्य का विकास एक समान होना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध थी। 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद से दूसरी बार आंध्र प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने जीएसटी, ईंधन के बढ़े दामों, कृषि क्षेत्र में संकट, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बैंकिंग और अन्य मुद्दों पर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों को देश को लूटने की अनुमति दे रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं की बराबरी के मुद्दे पर भी बात की। राहुल गांधी ने कहा, ‘ज्यादातर भारतीय पुरुष, महिलाओं को बराबर ही नहीं मानते हैं। इस ऐटिट्यूड को बदलने की जरूरत है। मेरा यह मानना है कि महिलाएं भी पुरुषों के ही बराबर होती हैं और वे सब कुछ कर सकती हैं, जो पुरुष कर सकते हैं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें