सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में मजदूर दिवस पर भवन एवम सन्निर्माण श्रमिक यूनियन का कार्यक्रम पिसावां अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकास खण्ड के नेवदिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर भवन एवम अन्य सन्निर्माण श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी के सिंह ने मजदूरों को सम्बोधित करते हए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार मजदूर विरोधी है जो नीति बनाकर श्रम कानून में मनोनुकूल संशोधन कर मजदूरों को अधिकार से वंचित कर रही है। इस अवसर पर मुन्ना जादूगर की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर गिरि प्रदेश सचिव चन्द्रशेखर जिला अध्यक्ष रमाकांत पांडेय ने भी मजदूरों को सम्बोधित करते हुए उनके अधिकारों पर प्रकाश डाला इस मौके पर जिलामंत्री बालेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।