लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार में ऊर्ज मंत्री पियूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के बिजली चोरों से पूरी तरह निबटने के लिए नई रुपरेखा तैयार की है. योगी की इस रुपरेखा से गर्मियों में होनी वाली बिजली की किल्लत लगभग खत्म हो जाएगी. दरअसल योगी सरकार ने फैसला किया है कि वो जल्द ही एक महीने तक बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाएगी वहीं इस अभियान के साथ साथ जिन लोगों ने बिजली के बिल जमा नहीं किए हैं उनपर भी कार्यवाई की जाएगी
बिजली चोरी की तो जाना पडेगा जेल
शहरों में बिजली की खपत ज्यादा होती है वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी की शिकायतें ज्यादा आती हैं क्योंकि ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में न तो मीटर ही लगे हैं और ना ही चोरी रोकने की कोई खास व्यवस्था की गई है.इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्र में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने एक मीटिग की है जिसमें बिजली चोरी से जुड़े तमाम मुद्दों पर एक दूसरे का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है. यूपी में बिजली चोरी की समस्या एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सरकारें बदल जाती हैं लेकिन ये समस्या जस की तस बनी रहती है लेकिन इसबार योगी आदित्यनाथ के सरकार चलाने के तौर तरीकों को देखते हुए लगता है कि कोई बड़ा बड़लाव प्रदेश में होने वाला है.
बिजली विभाग के अधिकारियो पर भी होगी कार्यवाई
जब हमने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय लेनी चाही तो उन्होंने साफ कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी ठीक से काम करें तो बिजली चोरी करने की लोगों को जरुरत ही न पड़े. लोगों ने आरोप लगाया की बिजली विभाग के अधिकारी खुद बिजली चोरी कराते हैं और वहीं गाजियाबाद-नोएडा में तो चीफ इंजिनियर की मदद से नए कनेक्शन देने के नाम पर एसडीओ, जेई और कर्मचारी मिलकर खूब लूट मचाते हैं. जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए वहीं इन भ्रष्ट चीफ इंजिनियर पर कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए.