28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

केजरीवाल करेंगे शीला दीक्षित का घेराव

261112707505-01-02_m

नई दिल्ली। बिजली और पानी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सोमवार को शीला दीक्षित का घेराव करने के लिए अपने हजारों समर्थकों के साथ ऑटो से निकलेंगे। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री को राजधानी के अलग-अलग वार्डो से उनके समर्थन में लाखों की तादात में आए पत्र सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों से उनहें करीब सात लाख लोगों के पत्र मिले हैं।

 

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उनसे मिलने से मना किया या उनकी मांगे नहीं मानी तो वह उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे। ऐसी सूरत में दिल्ली पुलिस और केजरीवाल के बीच टकराव होना तय है।

 

गौरतलब है कि केजरीवाल पिछले करीब दस दिनों से पूर्वी दिल्ली की सुंदर नगरी कालोनी में अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार पानी और बिजली की बढ़ी दरों को वापस ले। साथ ही उन्होंने आम जनता से बिजली और पानी के बिलों का भुगतान न करने अपील की है। आज वह ऑटो में बैठकर अपने समर्थकों के साथ शीला दीक्षित के घर की कूच करेंगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पूरी घेराबंदी की हुई है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस उन्हें बीच में ही रोक ले और आगे जाने की इजाजत न दे।

 

पिछले दिनों केजरीवाल से मिलने आए अन्ना हजारे ने उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की थी। ऐसी ही अपील श्री श्री रविशंकर ने भी उनसे की थी। केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर दो कंपनियों से सांठगांठ कर बिजली और पानी की कीमतों में वृद्धि करने का आरोप लगाया है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें