दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है. केजरीवाल ने अपनी याचिका में अरुण जेटली और उनके परिवार के सदस्यों की बैंक डीटेल सार्वजनिक करने की कोर्ट से मांग की है.
दरअसल सीएम केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष रहने के दौरान वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप लगाया था. वहीं अरुण जेटली ने इन आरोपों को झूठ करार देते हुए केजरीवाल के खिलाफ दिवानी और फौजदारी मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
अरुण जेटली का आरोप था कि केजरीवाल राजनीतिक लाभ के मकसद से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ रुपये का दीवानी मानहानी का मुकदमा दायर किया था.
वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाकर दिल्ली की गद्दी पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने खुद के खिलाफ दायर मानहानि के इन मामलों को खारिज करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, हालांकि दोनों ही जगहों से उनकी यह याचिका खारिज कर दी गई.
इससे पहले इसी मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया था. केजरीवाल के अलावा पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद पर भी कोर्ट ने 30 हज़ार का जुर्माना लगाया था. डीडीसीए ने उनके खिलाफ भी मानहानि का केस दायर कर रखा है.
दरअसल हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल और आज़ाद से ज़वाब तलब किया था, लेकिन कोर्ट से मिली मोहलत पूरी होने के बाद भी जब दोनों ने कोई ज़वाब नहीं दिया तो कोर्ट के रजिस्ट्रार ने दोनों पर जुर्माना लगा दिया.