28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

केजरीवाल के ‘दुर्योधन’ बयान पर BJP ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी ने चुनाव आयोग, दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त और संसद मार्ग थाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी की लीगल कमेटी ने चुनाव आयोग में सीएम केजरीवाल के उस बयान की शिकायत की है जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और बीजेपी को दुयोर्धन कहा था. बीजेपी ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए केजरीवाल पर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त और संसद मार्ग थाने के थानाध्यक्ष के पास दर्ज शिकायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ओर से बिजली-पानी के दामों को लेकर बीजेपी पर भ्रामक आरोप लगाये जाने पर आपत्ति जताई गई है. शिकायत में दोनो नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार लोगों को धमकियां दे रही है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कई जगहों पर होर्डिंग लगाई हैं जिसमें ये कहा गया है कि अगर एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीतती है तो पानी और बिजली के दाम बढ़ाएगी जिसको लेकर बीजेपी ने गंभीर आपत्ति जाहिर की है. मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब बिजली और पानी दिल्ली सरकार के अधीन है तो फिर एमसीडी के चुनाव में इसका इस्तेमाल क्यों किया गया.

मनोज तिवारी ने आरोप लगाए कि केजरीवाल जनता को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो फिर दिल्ली में बिजली और पानी महंगा कर देंगी जोकि अपने आप में एक अपराध है और इस तरह की होर्डिंग दिल्ली भर में लगाई गई हैं. जिसके बाद बीजेपी ने इसे अपने लीगल टीम को भेजा और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें