28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

केजरीवाल को जनता का पैसा बर्बाद करने का हक नहीं: प्रकाश जावडेकर


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  के कोर्ट फीस विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास सफाई कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है जबकि वकीलों की फीस भरने के लिए खूब पैसे हैं। 

जावड़ेकर ने कहा कि आपने (केजरीवाल) बदनामी की तो पैसा जनता क्यों भरेगी। सफाई कर्मचारियों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं है लेकिन करोड़ों के केस लड़ने का आदेश देते हैं। केजरीवाल को जनता के पैसे बर्बाद करने का हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अरुण जेटली वित्त मंत्री हैं लेकिन वित्त मंत्रालय उनके केस के लिए पैसा नहीं भर रहा है, बल्कि अरुण जेटली खुद पैसा दे रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के 7 मामले हैं, तो क्या हर केस के लिए दिल्लीवाले पैसा दें।

उन्होंने कहा कि यही दिल्ली सरकार है जो कहती है कि हमारे पास डेंगू से लड़ने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन तमिलनाडु में प्रचार करने के लिए पैसा है। यह दिल्ली वालों के पैसों पर डकैती के समान है। उन्होंने कहा कि जेठमलानी केजरीवाल से केस का पैसा न लें लेकिन बिल तो उन्होंने ही भेजा है न।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें